Mumtaz Kazi - First Muslim Woman Driver of Air-Conditioned Local Train |
मुंबई में पहली बार वातानुकूलित लोकल ट्रेन चलनी शुरु हुई और इस ट्रेन को पहली बार चलाने की ज़िम्मेदारी एक मुस्लिम महिला ड्राइवर मुमताज काज़ी को मिली है।
उल्लेखनीय है कि मुमताज काजी देश की गौरव और एक सहायक बेटी, बहन, पत्नी और एक अच्छी माँ के साथ साथ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि एशिया की पहली महिला डीजल इंजन ड्राइवर भी हैं, दैनिक समाचार पत्र सियासत के अनुसार मुमताज़ ने अपनी फैमिली के साथ साथ देश का नाम भी रोशन किया है और इनका नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकोर्ड्स’ ने अपने 1995 संस्करण में इसकी इस महान सफलता को दर्ज किया है और वह पहली ट्रेन चालक हैं जो दोनों बिजली और डीजल इंजन ड्राइविंग के कौशल से लेस हैं, और अब मुंबई में पहली बार वातानुकूलित लोकल ट्रेन चलनी शुरु हुई है, इन्होने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और अब यह मुम्बई लोकल ट्रेन की नई एडिशन को ड्राइव कर रही हैं.
0 comments:
Post a Comment